भागलपुर, नवम्बर 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम की ओर से नई पहल शुरू की गई है। कुछ माह पूर्व ही लिए गए निर्णय के बाद आखिरकार नगर निगम प्रशासन ने शहर में डोर टू डोर घूम कर लोगों को सेग्रिगेशन (सूखे और गीले कचरे का अलगाव) को लेकर जागरुक करने के लिए स्वच्छता साथी का चयन किया गया है। शहर के सभी 51 वार्डों में कुल 13 स्वच्छता साथी का चयन किया गया है। जिन्हें नवंबर माह से ही काम पर लगा दिया गया है। प्रतिदिन स्वच्छता साथी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग खुद नगर निगम कर रहा है। और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट की समीक्षा स्वच्छता प्रभारी कर रहे हैं। बता दें कि चयनित किए गए कुल 13 स्वच्छता प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे हर दिन सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे ...