एटा, जून 10 -- शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका सार्वजनिक स्थानों पर बड़े कूड़ेदान रखवाने के साथ ही घर-घर गीला व सूखा कूड़ा जमा करने के लिए कूड़ेदान वितरित करने की तैयारी कर रही है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुधा गुप्ता के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के साथ ही शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसमें सबसे पहले शहर के 50 सार्वजनिक स्थानों पर एक-एक बड़ा कूड़ेदान रखा जाएगा, जिसमें स्थानीय लोग कूड़ा डालेंगे। इससे सड़कों व नालियों पर कूड़ा फेंकने की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। इसके साथ ही शहर के हर घर में गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए एक जोड़ी निशुल्क कूड़ेदान वितरित किए जाएंगे, जिससे लोग डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए आने वाली गाड़ियों में कूड़ा अलग-अलग डाल सके...