मेरठ, जुलाई 4 -- क्लब-60 ने पार्क सुधार के लिए गढ़ रोड स्थित लक्ष्मी नारायण पार्क में गुरुवार को बैठक की। क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि शास्त्रीनगर के पांच पार्क बेहतर बनाने के बाद अब शहर के 50 पार्कों को जनभागीदारी से साफ सुंदर बनाने हेतु मिशन-50 अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कॉलोनीवासियों के सहयोग से विभिन्न सुधार कार्यों को बढ़ावा दिया जाता है। हरि विश्नोई ने वाटर एंड वेस्ट मैनेजमेंट के तरीके बताए तथा पार्क में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का अनुरोध किया। सुनील वडेरा ने पार्क के सौन्दर्यीकरण का, संजय स्वामी ने जिम लगवाने का तथा विनय अरोड़ा ने बैंच लगवाने का प्रस्ताव रखा। वार्ड 59 के पार्षद प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि नगर निगम से जल्द ही पार्क में सोलर लाइट, चार बैंच एवं झूले लगाए जाएंगे तथा पार्क की बाउंड्री की मरम्मत व ...