फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पार्कों में ओपन जिम लगाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने बजट मंजूर कर दिया है। इस कार्ययोजना के लिए करीब पौने दो करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। निगम 50 से अधिक पार्कों में जिम खोलेगा। शहर के पार्कों की सूरत सुधारने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार तैयारी में जुटा हुआ है। कुछ बड़े पार्कों में एक से ज्यादा जिम भी लगाए जाएंगे। नगर निगम प्रशासन ने एक करोड़ 74 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया है। नगर निगम प्रशासन ने ओपन जिम लगाने का सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। अब नगर निगम को जिम लगाने के लिए कंपनी की तलाश है। नगर निगम प्रशासन अगले माह के प्रथम सप्ताह तक ओपन जिम लगाने वाली कंपनी के चयन का काम पूरा कर लेगा। शहर के पार्कों को संवारने के लिए लाइट से लेकर ओपन जिम, चारदीवार, ट्रैक आ...