गाज़ियाबाद, अगस्त 2 -- गाजियाबाद। आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत शहर के 41 स्थानों पर आधुनिक कैमरे लगाने का काम सितंबर तक पूरा करना होगा। इसके लिए निगम के मुख्य अभियंता ने कैमरे लगा रही कंपनी को आदेश दिए हैं। नगर निगम मुख्यालय में बन रहा कंट्रोल रूम भी सितंबर तक ही शुरू होगा। जनपद में करीब 11 लाख वाहन पंजीकृत हैं। इस कारण शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव रहता है। इससे सड़कों पर जाम की स्थिति रहती है। शहर के हर बड़े चौराहे और तिराहे पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। शासन ने जाम से राहत और यातायात के नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर सख्ती के लिए आईटीएमएस योजना की मंजूरी दी है। योजना के तहत गाजियाबाद और ट्रांस हिंडन के 41 चौराहों पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। निर्माण वि...