धनबाद, अगस्त 2 -- धनबाद शहर के 40 हजार से अधिक लोगों को सप्लाई पानी नहीं मिला। शुक्रवार को बरमसिया और स्टीलगेट जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही। पानी नहीं मिलने से लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश दिखा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर का कहना है कि मैथन व भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली कट गयी थी। इस कारण आपूर्ति बाधित रही। देर रात दोनों जलमीनार में पानी भरकर शनिवार को आपूर्ति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...