बस्ती, अप्रैल 22 -- बस्ती। गिदही स्थित ट्रांसमिशन विद्युत उपकेंद्र के एक ट्रांसफार्मर की सीटी अचानक ब्लॉस्ट हो गई। इसके बाद शहर से लेकर कई ग्रामीण क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। घटना की सूचना के बाद उपकेंद्र के अधिकारी स्टॉफ के साथ पहुंचे और सीटी को बदला गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। एसडीओ पंकज कुमार ने बताया कि ट्रांसमिशन उपकेंद्र में सीटी ब्लॉस्ट हो जाने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। 132 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र गिदही से शहर के वितरण के सभी उपकेंद्र व ग्रामीण क्षेत्र के कुछ उपकेंद्र जुड़े हुए हैं। शाम को अचानक उपकेंद्र के एक ट्रांसफार्मर में लगी सीटी अचानक ब्लॉस्ट कर गई। जानकारों का कहना है कि तापमान अचानक 40 के पार पहुंचने व अचानक लोड काफी बढ़ने के कारण वितरण से लेकर ट्रांसमिशन तक के ट्रांसफार्मर व उपकेंद्र से संबंध...