सिमडेगा, फरवरी 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र में वर्तमान समय में आधे से अधिक वार्ड को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के कुल परिवार के महज 35 प्रतिशत परिवार में ही नल से जल पहुंच रहा है। वर्तमान में केलाघाघ डैम से पेयजल की आपूर्ति होती है। जो दशको पुराना है। पानी स्टोरेज और पानी को शुद्ध करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय के समीप ही पानी टंकी और फिल्ट्रेशन प्लांट लगा है। फिल्ट्रेशन प्लांट भी दशकों पुराना है। जिसे बीच बीच में मरम्मत और सफाई कराकर पेयजल की आपूर्ति की जाती है। शहर में रोजाना सुबह के वक्त पेयजल की आपूर्ति होती है। पेयजलापूर्ति के लिए समय भी काफी कम रहता है। शहर के लोग पेयजल के लिए चापाकल के पानी पर निर्भर रहते है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...