सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। नवंबर माह से कांग्रेस प्रत्येक वार्डों में जन जागरण अभियान चलाएगी। साथ ही स्थानीय मुद्दों के साथ कांग्रेस की विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। ये बातें शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एक बैठक के दौरान शहर अध्यक्ष शिशिर बाजपेई ने कहीं। उन्होंने कहा कि हम सबका लक्ष्य 2027 के विधानसभा चुनाव में उप्र में कांग्रेस को मजबूत करना है। शहर अध्यक्ष शिशिर बाजपेई ने कहा कि आगामी दिनों में हम मंडल कमेटियों के विस्तार का कार्यक्रम चलाएंगे। बूथ कमेटी का भी निर्माण किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी धीरज गुर्जर और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मंशानुरूप पूरे शहर के 30 वार्डों में लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का काम किया जायेगा। उन्होंने विधान परिषद स्नातक एवं शिक्षक निर...