बिहारशरीफ, जून 14 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आदर्श हाईस्कूल (बिहार टाउन उच्च विद्यालय कैम्पस), टाउन हाईस्कूल व शेखाना नेशनल हाईस्कूल में 16 से 27 जून तक दो पालियों में डीएलएड (फेस-टू-फेस ) परीक्षा ली जाएगी। प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष व सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा होगी। पहली पाली साढ़े नौ से पौने एक तो दूसरी पाली की परीक्षा दो से सवा पांच बजे तक ली जाएगी। डीएम कुंदन कुमार ने केन्द्राधीक्षकों व अधिकारियों को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का आदेश दिया है। परीक्षा केन्द्रों की 500 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...