गुड़गांव, मई 31 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में 258 चौक-चौराहों पर 2272 सीसीटीवी कैमरे का कार्य अगले दो महीने में शुरू होने की उम्मीद है। सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय खरीद समिति की बैठक होगी। इसमें इस परियोजना के टेंडर को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। जीएमडीए ने पहले चरण में 218 चौक-चौराहों पर 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। यह कार्य दो साल पहले पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में 258 चौक-चौराहों पर 2272 सीसीटीवी कैमरे को लगाने की योजना साल 2022 में बनाई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना को मंजूरी प्रदान कर दी थी। पिछले साल इस योजना के तहत टेंडर आमंत्रित किए गए। इसको लेकर पांच कंपनियों ने आवेदन किए हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय खरीद समिति की बैठक में अब इस टेंडर को रखा जाएगा। मंजूरी मिलने...