फरीदाबाद, मई 11 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के 234 पार्क में सीवर शोधन संयंत्र (एसटीपी) के पानी से हरे-भरे होंगे। शोधित पानी से पौधों की सिंचाई की जाएगी। शहर के 11 स्थानों पर माइक्रो एसटीपी प्लांट लगाए जाएंगे। रोजाना 500 लीटर पानी शोधित किया जाएगा। पार्कों के बाद अतिरिक्त बचे पानी को अग्निशमन विभाग के कार्यों में इस्तेमाल होगा। इससे जहां पेयजल की बचत होगी। वहीं पार्कों को हरा भरा बनाने में मदद मिलेगी। शहर में 700 से अधिक पार्क हैं। इन पार्कों की सिंचाई अभी आसपास लगे पेयजल कनेक्शन और टैंकरों के पानी से की जाती है, जिससे एक तरफ जहां पानी की बर्बादी होती है, वहीं लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। कुछ पार्क ऐसे हैं पानी के अभाव में बंजर पड़े हैं। पार्कों की खास खत्म हो चुकी है। हरियाली कम हो गई है। इसे देखते हुए फरीदाबाद महानगर विकास ...