बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के 23 केन्द्रों पर रविवार को कड़ी पहरेदारी में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा ली जाएगी। शहर के सभी परीक्षा केन्द्रों को अति-संवेदनशील घोषित होने की शहर में तेजी से चर्चा है। डीईओ आनंद विजय ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में केन्द्राधीक्षक समेत किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। परीक्षा एकल पाली में 12 से दो बजे तक ली जाएगी। इसमें 15 हजार 614 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...