आरा, मई 10 -- -आज दोपहर 12 बजे से दो बजे तक एक पाली में होगी परीक्षा -केंद्रों पर शनिवार को सीट प्लानिंग को दिया गया अंतिम रूप आरा। निज प्रतिनिधि विज्ञान, प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार की ओर से आयोजित कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने शनिवार को केंद्राधीक्षकों और दंडाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए। बता दें कि यह परीक्षा रविवार को एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी। परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह नौ बजे से 11 बजे तक होगा। आरा शहरी क्षेत्र में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। शनिवार को परीक्षा केंद्र...