भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को शहर के 18 परीक्षा केंद्रों पर भी किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक होगी। इसमें कुल 7,704 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। सुबह 11 बजे के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इसको लेकर सोमवार को समीक्षा भवन में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी केंद्र अधीक्षक और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में केंद्राधीक्षक और दंडाधिकारियों को बताया गया कि बीपीएससी द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन करते हुए स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन करना है। कोई भी...