हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- हाजीपुर। निज संवाददाता केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आगामी 10 दिसंबर को शहर के 17 परीक्षा केंद्रों पर चालक सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिला प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा लेने की प्रशासनिक तैयारी कर ली है। सोमवार को वैशाली समाहरणालय सभागार में केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ डीएम वर्षा सिंह ने ज्वाइंट ब्रीफिंग की। इस दौरान सभी केंद्राधीक्षकों और मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अफसरों को केंद्रीय चयन पर्षद लिखित चालक सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 के दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए कड़ाई से परीक्षा लेने का निर्देश दिया। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि दस दिसंबर को परीक्षा का आयोजन एक पाली में होगी। परीक्षा का समय 12 ब...