लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शहर के 15 और चौराहों-तिराहों पर स्थाई सीमेंटेड बैरियर लगाए जाएंगे। इन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस ने दो माह तक अस्थायी बैरियर लगा कर परीक्षण किया है। परीक्षण के सफल रहने के बाद अब बैरियर को स्थाई करने का निर्णय लिया गया है। यातायात पुलिस जिन 15 चौराहों-तिराहों पर स्थाई सीमेंटेड बैरियर लगाने जा रहा उसमें पक्का पुल तिराहा, तख्वा तिराहा, एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने, मड़ियांव थाना के सामने, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, गुप्ता तिराहा, किसान बाजार, समिट बिल्डिंग, महाराणा प्रताप चौराहा, वायरलेस चौराहा, छन्दोइया तिराहा,निशातगंज पुल के नीचे, चिनहट तिराहा, मटियारी पुल के नीचे और लोहिया अस्पताल शामिल हैं। स्थाई बैरियर लगाने के लिए विभाग की ओर से पीडब्ल्यूडी को शीघ्र प्रस्ताव भेजा जाएगा। इससे पहले इसी महीने किए गए परीक्...