बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के 15 केन्द्रों पर 10 सितंबर को बीपीएससी द्वारा सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद के लिए प्रतियोगिता परीक्षा ली जाएगी। इसमें 9336 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कदाचारमुक्त व स्वच्छ महौल में परीक्षा संचालन के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के एडीएम मो. शफीक ने अधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक की। परीक्षा एकल पाली में 12 से सवा दो बजे तक ली जाएगी। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए केन्द्रों पर 30 स्टैटिक दंडाधिकारी, 7 जोनल दंडाधिकारी व तीन उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गये हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पहले यानि, 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कलेक्ट्रेट में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है। टॉल फ्री नं0-18003456323 है। परीक्षा...