गया, मई 30 -- शहर में दो दिन शनिवार और रविवार को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा होगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से परीक्षा ली जाएगी। 15 केंद्रों पर एक ही पाली में डीसीईसीई का इम्तेहान होगा। पॉलिटेक्निक अभियंत्रण, पीएम (इंटरमीडिएट स्तरीय) और पीएमएम (माध्यमिक स्तरीय) विषय की परीक्षा होगी। दो घंटे 15 की परीक्षा विषयवार 11 बजे से व दो बजे से शुरू होगी। सभी केंद्रों पर करीब 19413 पर परीक्षार्थी के परीक्षा देने की व्यवस्था होगी। परीक्षा केंद्र सुबह 8 बजे से ही खुल जाएगा। परीक्षा केंद्र पर 10.30 बजे तक ही प्रवेश होगा। यदि कोई जायजा कारण से देरी से आता है तो भी 10.45 तक भी केंद्र में इंट्री दी जाएगी। 10.45 के बाद प्रवेश नहीं होगा। केंद्र में सघन जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को चप्पल औ...