मोतिहारी, फरवरी 15 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान टीम। सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड, स्कूल के आईडी कार्ड और ड्रेस में ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा।बोर्ड ने परीक्षा की पारदर्शिता और पूरी प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों-केन्द्राधीक्षकों को गाइडलाइन जारी की है। परीक्षार्थियों को 9.30 से 10.00 बजे तक ही केन्द्र पर प्रवेश मिलेगा। परीक्षार्थियों को सख्त हिदायत दी गई है कि अन्य विषयों के साथ ही गणित की परीक्षा में भी इंस्ट्रूमेंट बॉक्स लेकर नहीं आएंगे। जिले में 14 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा की सिटी को-ऑर्डिनेटर सेंट माइकल एकेडमी बेतिया की प्राचार्य डॉ.कुमारी अंजलि ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में 10वीं में करीब 68 सौ व 12वीं में करीब 19 सौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे...