आरा, मई 29 -- -31 मई और एक जून को परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग -शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए 69 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई, तैयारी पूरी आरा, हमारे संवाददाता। आरा शहर के 14 केंद्रों पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आगामी 31 मई और एक जून को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 69 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। अधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की ब्रीफिंग कलेक्ट्रेट में गुरुवार को सदर एसडीओ रश्मि सिन्हा की ओर से की गई। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन समेत सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मौजूद रहे। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 31 मई (शनिवार) की सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक और एक जून (रविवार) को दो पालिय...