गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम शहर के 13 वार्डों में सड़क, नाला और नाली का निर्माण कराएगा। बुधवार को महापौर ने 15वें वित्त और अपने कोटे से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया। महापौर ने बताया कि अन्य वार्डों में भी जरूरत के हिसाब से विकास कार्य कराए जाएंगे। वार्ड-89 वैशाली स्थित कंपोजिट विद्यालय का फिर से निर्माण कराया जाएगा। वार्ड-57 मकनपुर गांव में तालाब से वाल्मीकि चौक होते हुए एनएच-9 तक सड़क बनाई जाएगी। वार्ड-61 वसुंधरा गुर्जर चौक से मेवाड़ कॉलेज होते हुए सेक्टर-1 कट तक आरसीसी नाला बनेगा। वार्ड-32 मेरठ रोड मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा से कृष्णानगर मंगल बाजार रोड तक आरसीसी नाला बनाया जाएगा। यह सभी कार्य 15वें वित्त से कराए जाएंगे। महापौर निधि से वार्ड-79 इंदिरापुरम अभयखंड-3 में डिवाइन पार्क व्यू अपार्टमे...