बलिया, नवम्बर 1 -- बलिया। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह ने सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई अहम निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पहले चरण में 13 चिन्हित चौराहों पर कैमरे लगेंगे तथा दूसरे चरण में अन्य प्रमुख चौराहों को भी सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात नियमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाए। साथ ही हर महीने सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित कर लोगों को जागरूक करें। कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत सरकारी ड्राइवरों से की जाए, साथ ही टेम्पो,...