हल्द्वानी, मई 9 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह व एसडीएम राहुल शाह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ शहर के चौराहों का निरीक्षण किया। बताया गया कि 13 चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे शहर में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सकेगा। नगर आयुक्त व एसडीएम ने बताया कि नारीमन चौराहा, कुसुमखेड़ा, लालडांठ, देवलचौड़ व पंचायतघर चौराहे पर कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इन स्थानों पर साइनबोर्ड व सड़क फर्नीचर लगाने का कार्य आगामी सप्ताहों में पूर्ण किया जाएगा। कोलटैक्स-काठगोदाम चौराहे पर 80 फीसदी से अधिक अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। समतलीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। हनुमान मंदिर चौराहा पर लोग खुद अतिक्रमण हटा रहे हैं। अब तक 70 फीसदी कार्य...