पटना, जून 27 -- शहर के 13 इलाके, जहां अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा। हाईकोर्ट ने 17 जून को दिए फैसले में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने को कहा है। इसके आलोक में जिला प्रशासन ने शहर के 13 इलाके चिह्नित किये हैं, जहां सबसे अधिक अतिक्रमण की समस्या है। जुलाई के पहले सप्ताह से इन इलाकों में अभियान चलेगा। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर संबंधित थानों में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है। पटना रेलवे स्टेशन और दीघा सब्जी मंडी ऐसा इलाका जहां सबसे ज्यादा अतिक्रमण है। हाईकोर्ट ने इन दो जगहों पर कड़े कदम उठाने को कहा है। ऐसे इलाकों को चिह्नित किया गया, जहां अतिक्रमण से जाम और आमलोगों को परेशानी हो रही है। इन इलाकों में सबसे अधिक अस्थायी अतिक्रमण अधिक है। इसमें ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा की अवैध प...