सीवान, मई 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून पूर्व नालों की उड़ाही कराकर शहर को बरसात के दिनों में जलजमाव से मुक्त रखने का नप का अभियान कारगर होता नहीं दिख रहा। कारण कि शहर में कई प्रमुख नालों की उड़ाही के बाद भी जलजमाव की समस्या बरसात के दिनों में या हल्की बारिश में दूर नहीं हो रही। मानसून पूर्व नालों की उड़ाही का कार्य नगर परिषद ने शुरू कर दिया है। फिलहाल अस्पताल मोड़ से बाईपास, पुरानी किला मस्जिद के समीप, बाटा मोड़ से शांति वट वृक्ष व रामराज मोड़ पर नाला उड़ाही का कार्य चल रहा है। हाल के दिनों में शहर के सबसे पुराना मुख्य नाला लालकोठी से दीनदयाल नगर तुरहा टोली के रास्ते दाहा नदी तक जाने वाले मुख्य नाला समेत अन्य प्रमुख नालों की उड़ाही नप द्वारा कराई जायेगी। बावजूद लालकोठी-दाहा नदी मुख्य नाला से जुड़ी करीब 70 हजार की आबादी पर एक...