महाराजगंज, नवम्बर 26 -- महराजगंज, निज संवाददाता। हाईटेंशन तार बदलने में शहर के 12 वार्डों की बिजली तीन घंटे गुल रही। आपूर्ति समय में लगातार तीन घंटे बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं की सांसत हो गई। 33/11 केवी मुख्यालय विद्युत उपकेंद्र के मुख्यालय और फरेंदा रोड फीडर से 12 वार्डों की बिजली सप्लाई होती है। मंगलवार को साढ़े दस बजे विद्युत उपकेंद्र के मुख्यालय फीडर और फरेंदा रोड फीडर के जर्जर हाईटेंशन तार बदलने का कार्य शुरू हुआ। इससे दोनों फीडरों की बिजली गुल कर दी गई। जर्जर तार बदलने का कार्य दोपहर डेढ़ बजे तक जारी रहा। कटौतीमुक्त फीडरों में लगातार तीन घंटे बिजली गुल होने से वार्डवासियों की सांसत हो गई। फीडर से जुड़े उपभोक्ता रामनिवास, हरेंद्र, विनय, अविनाश, हीरा, रमेश, इम्त्याज अहमद, सुनील, सत्यप्रकाश, अजय, गोविंद और संजय का कहना है कि कटौतीमुक...