मधुबनी, जुलाई 2 -- मधुबनी। शहर में 12 प्रमुख स्थानों पर प्याऊ बनेगा। इसपर लगभग चार करोड़ रुपए खर्च होंगे। भीड़भाड़ वाले चौक पर अगस्त तक स्वच्छ पेयजल की सुविधा के लिए अयोध्या मॉडल पर इसका निर्माण होगा। भीषण गर्मी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्वच्छ पेयजल की सुविधा के उद्देश्य से नगर निगम ने शहर के 12 प्रमुख स्थानों पर प्याऊ निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने की दिशा में यह पहल किया है। इस योजना के डीपीआर की स्वीकृति मिल गई है और विभागीय स्तर पर इसके लिए राशि का आवंटन भी कर दिया गया है। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान के साथ इस संबंध में नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी विस्तार से चर्चा की। मौके पर सशक्त स्थायी समिति सदस्य जमील अंसारी, मनीष कुमार सिंह, अमित कुमार, ...