बिहारशरीफ, मई 17 -- शहर के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान 12 तरह की गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का नियमित टीकाकरण आवश्यक सदर पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण फोटो : ट्रेनिंग : सदर पीएचसी में शनिवार को प्रशिक्षण शिविर में शामिल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यम प्रकाश व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में शनिवार को नियमित टीकाकरण को लेकर एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के महत्व, उसकी प्रक्रिया एवं समुदाय को जागरूक करने के तरीकों के बारे में बताया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यम प्रकाश ने बताया कि शहर के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। नियमित टीकाकरण से शिशुओं को 12 तरह की व गर्भवती ...