गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद। शहर में दस इलाकों में मंगलवार को करीब ढाई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस कारण लोगों ने परेशानी झेली। बिजनेस प्लान के तहत मरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही। विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय स्थित 11 केवी नवयुग मार्केट, पटेलनगर और नगर निगम फीडर की आपूर्ति मंगलवार को दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक बंद रही। उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार गौतम ने बताया बिजनेस प्लान के तहत मरम्मत कार्य कराए गए। कार्य कराने के लिए शटडाउन लिया था। इस कारण पटेलनगर, नवयुग मार्केट, रिच्छपालपुरी, चंद्रपुरी, मोहल्ला सोहन लाल और बिहारीनगर आदि जगह बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा लाल कुआं और विजयनगर क्षेत्र में बिजली कटौती रही। लाल कुआं क्षेत्र में पिछले कई दिन से बिजली कटौती हो रही है। लोगों ने बताया कि रोजाना दो से तीन घ...