मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राजधानी पटना की तर्ज पर मुजफ्फरपुर नगर निगम के हर वार्ड में पार्क बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पार्क में बैठने के लिए बेंच, टहलने के लिए पाथवे, लाइटिंग, पेयजल के साथ अन्य जरूरी इंतजाम होंगे। यहां सामुदायिक गतिविधियों या आयोजन के लिए भी सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें जल संचयन व प्रबंधन प्रणाली भी होंगे। निगम के मुताबिक अमृत योजना से पार्कों बनाए जाएंगे। इसको लेकर वार्ड इंस्पेक्टर, टैक्स कलेक्टर व वार्ड पार्षद मिलकर जमीन का चयन करेंगे। इस संबंध में नगर आयुक्त ने दिशा-निर्देश जारी किया है। पार्कों के लिए जमीन चिन्हित करने को लेकर वार्ड इंस्पेक्टर को टैक्स कलेक्टर के साथ समन्वय बनाकर पार्षद से सहयोग लेने को कहा गया है। इसके अलावा निगम के सभी सहायक अभियंता को चयनित भूमि पर पार्क निर्माण को लेकर ...