फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पाकिस्तान के साथ युद्ध के हालातों को देखते हुए सभी सेक्टरों, कॉलोनियों और गांवों में तेज आवाज वाले सायरन लगाए जाएंगे। इसे लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने निर्देश जारी किए है, जिससे लोगों को किसी भी खतरे या आपात स्थिति की जानकारी तुरंत दी जा सके। देश में पाकिस्तान के साथ लगातार जंग जैसी स्थिति बन रही है। जम्मू कश्मीर समेत अन्य बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की जा रही है, जिसे देखते हुए नगर निगम ने अधिक से अधिक लोगों को आपात स्थिति में जागरुक करने के उद्देश्य से सभी 46 वार्ड स्तर/ शहर में तुरंत ऊंची आवाज वाले हूटर या (सायरन) लगाने के आदेश दिए है। जिससे, आपातकाल जैसी स्थिति की जानकारी का अलर्ट पहुंचाने में सहायता मिल सके। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए...