बांका, अप्रैल 28 -- बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर और आस-पास के इलाके में जिम्मेदार अधिकारी आवारा मवेशियों को सड़कों पर रोकने में नाकाम हैं। शायद यही वजह है कि बीच सड़क पर इनका कब्जा होता दिख रहा है। जिससे यातायात बाधित हो रहा है। साथ ही मुख्य मार्गों पर मवेशियों के जमघट से दुर्घटनाओं की आशंका तो बनी ही रहती है। वहीं आए दिन आवारा मवेशी वाहनों की चपेट मे आकर आमलोग घायल हो रहे हैं। इसके अलावा गली-मोहल्लों में तो हालत और भी खराब है। स्थिति यह है कि गली-मोहल्लों में आवारा मवेशियों के जमघट से नन्हे-मुन्हें बच्चे भयभीत रहते हैं तो कई बार भूख-प्यास से व्याकुल मवेशी नगरवासियों पर हमला भी कर देते हैं। बावजूद इसके आवारा पशुओं पर लगाम लगाने में न ही नगर परिषद सजग है और न ही पशु के विभागीय अधिकारी। नतीजतन, गली-मोहल्लों सहित नगर के मुख्य मार्गों और रे...