खगडि़या, जुलाई 18 -- खगड़िया । नगर संवाददाता हिन्दुस्तान में बुधवार को शहर की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण लोगों की बढ़ रही हैं मुश्किलें शीर्षक से खबर प्रकाशित होते ही अधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लिया। शहर के स्टेशन रोड से खबर प्रकाशन के दूसरे ही दिन गुरुवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटा दिया। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी, ट्रैफिक थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान शुरू होते ही फुटकर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को हटाना शुरू कर दिया गया था। इस दौरान जेसीबी व काफी संख्या में पुलिस बलों को भी तैनात किया गया था। जिससे अगर कोई भी विरोध करे तो आसानी से निबटा जा सके। कार्रवाई शहर की हृदयस्थली राजेन्द्र चौक के पास से शुरू की गई और सड़क के डिवाइडर के दोनों ओर लगाए जाने वाले फुटकर सब्जी व फलों व फास्ट फूड की दुकानों को हटाया ...