मधेपुरा, अप्रैल 27 -- संवाद सूत्र। सिंहेश्वर मेला ग्राउंड पर एक सप्ताह से आयोजन प्रदीप मिश्रा के कथा को सुनने के लिए श्रद्धालु दूर दराज से आ रहे हैं। शुक्रवार रात को कोशी एक्सप्रेस से श्रद्धालुओं की जस्था उतरने से स्टेशन चौक पर भीड़ जमा हो गई। देर रात सवारी नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने मदद की।स्टेशन चौक स्थित चाय की दुकानों में श्रद्धालुओं की ताबड़तोड़ भीड़ जुट गए। दुकानदारों ने लोगों को चाय,पानी सहित अन्य खान पान चीजों की मदद की। स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धालुओं को अपने निजी वाहनों से सिंहेश्वर मंदिर भेजने में मददगार बने। शनिवार सुबह से स्टेशन चौक से कर्पूरी चौक तक वाहनों की कतार लगी रही। आम लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोग दो घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहें। वाहनों की जाम से महिला श्रद्धालु को काफी परेशानी उठानी ...