संभल, अप्रैल 23 -- शहर के विभिन्न स्कूलों में पृथ्वी दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयेाजित कर पृथ्वी दिवस के प्रति जागरूक किया। एएम वर्ल्ड स्कूल में बचं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया। बहजोई रोड के एएम वर्ल्ड स्कूल परिसर में विद्यालय के करीब 1500 बच्चों ने मिलकर विश्व मानचित्र के आकार में मानव श्रृंखला बनाई, जो पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक एता का प्रतीक बनी। यह कार्यक्रम स्कूल प्रबंधक अनूप मंगलम व प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। पहले इस का नक्शा स्कूल परिसर के अनुसान कंप्यूटर से तैयार किया गया। इसके बाद कक्षा दो से 12 तक के विद्यार्थियोंय से इस मानव आकृति का निर्माण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि सैनी, शेखर वार्ष्णेय, रमेश गुप्ता, अमन गोयल आदि ने सहयोग किया। वहीं एब...