लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- शहर की प्रमुख व्यावसायिक और आवागमन से भरपूर सदर रोड का स्वरूप अब आधुनिक और आकर्षक होने जा रहा है। नगर पालिका धर्मशाला से लेकर श्रीराम चौराहे तक सड़क के दोनों किनारों पर स्टाइलिश स्ट्रीट लाइटें लगाने की तैयारी कर रही है। लगभग 35 लाख रुपये की लागत से होने वाला यह कार्य शहर की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही रात्रिकालीन सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाएगा। सदर रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग एक माह के भीतर शुरू होने की संभावना है, जिसे लेकर स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों में उत्साह बना हुआ है। बताते चलें, शहर की प्रमुख सड़कों को आकर्षक और सुरक्षित बनाने की दिशा में नगर पालिका प्रशासन ने अब सदर रोड के सौंदर्यीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। धर्मशाला से लेकर श्रीराम चौराहे तक की इस व्यस्त सड़क को रोशन और भव्य स्वरूप देने के लिए द...