देवरिया, जून 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के सोंदा वार्ड स्थित ताल पर अवैध कब्जा होता देख पालिका उसे कब्जा मुक्त कराने में जुट गई है। ताल के चारों तरफ चिन्हांकन करने के बाद तटबंधीकरण कर पालिका द्वारा ताल को संरक्षित कराया जा रहा है। आने वाले समय में नगर पालिका द्वारा ताल के सुंदरीकरण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। नगर पालिका परिषद देवरिया का सीमाविस्तार होने के साथ ही सोंदा गांव को तीन वर्ष पूर्व नगर पालिका के वार्ड नं. 15 में शामिल किया गया। इस वार्ड के पालिका में शामिल होने के साथ ही यहां लोगों को वार्ड के विकास की उम्मीद भी जगी है। वार्ड में विकास कार्य कराने के साथ ही पालिका द्वारा अब सरकारी जमीनों को संरक्षित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी के तहत अवैध कब्जे के भेंट चढ़ रहे सोंदा ताल को भी नगर पालिक...