नोएडा, नवम्बर 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के आवासीय सेक्टरों में विकास कार्य न होने से रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) में नाराजगी है। उनका कहना है कि कुछ महीनों से विकास कार्य थम गए हैं। सेक्टर और ग्रीन बेल्ट का विकास नहीं हो रहा। जल और सीवर की समस्या झेलनी पड़ रही है। सेक्टर-51 सीडीई ब्लॉक के आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि मेघदूतम पार्क के विकास की तरफ भी ध्यान नहीं दिया जा रहा । पार्क में लगी घड़ी भी दो बार ठीक करा चुके, यह अब भी खराब है। उनकी मांग है कि घड़ी को तत्काल ठीक कराया जाए या हटा दिया जाए। सेक्टर-144 आरडब्ल्यूए महासचिव भगत सिंह तोंगड़ ने बताया सेक्टर में सीवर और नाली की गंभीर समस्या बनी हुई है। सीवर लाइन जमा पड़ी है। सीवर के मैनहॉल से सीवरेज ओवरफ्लो हो रही है। नालियां भी टूटी पड़ी है। नालियों में हर ...