फरीदाबाद, अगस्त 4 -- बल्लभगढ़। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण नालों की सफाई कराने में जुटा है। सेक्टरों में बारिश का पानी जगह-जगह खड़ा हो गया और सड़कें टूटने लगी। उसके बाद नालों की सफाई के लिए अधिकारियों की नींद खुली है। सेक्टर-2 में जगह-जगह नालों के मैनहाल में कर्मचारी बाल्टी व रस्सी के माध्यम से मिट्टी को मैनहाल के बाहर निकाला जा रहा था।एक मैनहाल दो कर्मचारी बाहर लगे थे और एक कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मैनहाल में घुसकर बाल्टी से मिट्टी निकालने में लगे थे। कर्मचारियों ने बताया कि वह ठेकेदार के कर्मचारी हैं और नालों की सफाई कर रहे हैं। विभाग के एसडीओ राजेंद्र का कहना है कि सेक्टर-2 व 64 में नालों की सफाई कराई जा रही है, ज्यादा बड़ा काम नहीं है। करीब एक-डेढ़ लाख रुपये का काम है। इस मामले में मैनहाल के आसपास रहने वाले सेक्टरवासियों ने बता...