भभुआ, अक्टूबर 10 -- छठ व्रतियों के परिवार के सदस्यों ने नदी के तट पर शुरू किया घाट बनाना नदी के किनारों की गीली मिट्टी के बीच घाट बनाने में लोगों को हो रही परेशानी (पटना का टास्क) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल के पास सुवरा नदी पुल के दोनों तरफ गंदगी पसरी दिखी। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नदी किनारे की मिट्टी अभी भी गीली है। इसी गीली मिट्टी के बीच व्रतियों के परिजन शुक्रवार को घाट बनाते दिखे। घाट बना रहे लोगों ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पानी साफ दिख रहा है। आसपास में गंदगी जरूर है, पर पानी ठीक है। दशहरा के आसपास आई बाढ़ के कारण नदी किनारे गीली मिट्टी जम गई है। कई जगह सीढ़ियों पर चिकनापन बना हुआ है। इससे फिसलने का डर लग रहा है। नदी में इस समय पहाड़ी इलाकों से आने वाला ताजा और स्वच्छ पानी बह रहा है। ...