हाथरस, मई 20 -- शहर के सीयल खेड़ क्षेत्र में दोपहर से शाम तक गुल रही बिजली ट्रांसफार्मर व लाइन पर चला मरम्मत का काम, लोगों ने झेली परेशानी रात में भी बार बार ट्रिप हो रही बिजली, नींद में डाल रही खलल हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सोमवार की सुबह से शाम तक सीयल खेड़ा क्षेत्र के इलाकों में शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं गिजरौली व नवीपुर सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में कई बार बिजली आपूर्ति में ट्रापिंग आई। इस कारण कुछ समय बिजली गुल रही। लोगों की नींद में खलल पड़ा। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है। वैसै वैसे विभाग संसाधनों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। सोमवार को शहर के सीयल खेड़ा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर व लाइनों की मरम्मत का काम किया गया। इस कारण सोमवार की सुबह से शाम तक सीयल खेड़ा क्षेत्र की बि...