गुमला, जुलाई 8 -- गुमला, प्रतिनिधि । गुमला शहर के सिसई रोड में व्यापारी विनोद जाजोदिया की हुई नृशंस हत्या के मामले का गुमला पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में मुख्य साजिशकर्ता अंचल ब्यूम तिर्की उर्फ चीकु समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अन्य दो आरोपियों में जुलिमन मिंज उर्फ जुली और समीर टोप्पो शामिल हैं। तीनों को गुप्त सूचना के आधार पर वारदात के बाद गठित विशेष टीम ने गिरफ्तार किया। रविवार की देर शाम सिसई में व्यापारी विनोद जाजोदिया की हत्या उस वक्त कर दी गई थी ,जब वे एक दुकान से ब्रेड खरीद कर लौट रहे थे। वारदात के बाद एसडीपीओ सुरेश यादव के नेतृत्व में छापामारी दल ने सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे दुंदरिया टोंगरी में दबिश दी। पुलिस को देख कर दो युवक भागने लगे। जिन्हें दौड़ाकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में...