हजारीबाग, अप्रैल 5 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । हजारीबाग में उत्तरी सीमा पर न्यू समाहरणालय बनाया गया। यह झारखंड का एक महत्वपूर्ण समाहरणालय के रूप में सामने आया। इसके भवन का आर्किटेक्ट लोगों को आकर्षित करता है। हवादार और बढ़िया स्पेश वाला समाहरणालय देखने से एक भव्य भवन के रूप में दिखता है। हजारीबाग के जिला परिषद से सिंदूर नगवां और उसके आगे तक विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। इस इलाके में सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठान तेजी से खुले हैं। सबसे अधिक होटल और शादी घर बने हैं। कई कंपनियों के शो रूम भी यहां आ गए हैं। बीते दो दशक में सिन्दूर नगवा का विकास काफी तेजी से चल रहा है। बायपास रोड और कनेक्टिंग मार्गों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों की दूरी शहर से सिमट गई है। परिवहन सुविधाएं बढ़ीं हैं। इससे आवागमन सुगम हुआ है। विनोबा भावे विश्वविद्याल...