छपरा, जून 8 -- पौधे की देखभाल के लिए 80 स्वयं सहायता समूह की महिलाओ की होगी प्रतिनियुक्ति पेड़ के हिसाब से उन्हें मिलेंगे पारिश्रमिक छपरा, एक संवाददाता। शहरी क्षेत्रो में हरित-संरचना को सुदृढ़ करने व शहरी ताप प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से शहर के 15 चिन्हित जगहों पर 980 छायादार पौधे लगाये जाएंगे। इन जगहों पर पौधारोपण करने के लिए नगर विकास आवास विभाग ने नगर निगम को निर्देशित किया है। पौधे लगाने व देखभाल करने के लिए स्वयंसहायता समूह की महिलाओं को दायित्व सौंपा गया है। इस एवज में उनको केन्द्र सरकार द्वारा प्रति पेड़ के हिसाब से दो वर्षों तक पारिश्रमिक दिया जाएगा। नगर प्रशासन की ओर से इसका प्रोजेक्ट रिपोर्ट नगर विकास आवास विभाग को भेजा जा चुका है I अनुमति मिलने के बाद स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को एक जीने का यह आधार बन जायेगा।पेड़ सूखने की ...