दरभंगा, नवम्बर 19 -- दरभंगा स्वच्छ व स्वस्थ मानकों पर खरा नहीं उतरता है। पेशाबखाने व शौचालयों की बदहाल व्यवस्था परेशानी का सबब बनी है। हालांकि लहेरियासराय समाहरणालय, दरभंगा रेलवे जंक्शन जैसे चंद जगहों पर डीलक्स शौचालय पीपीपी मोड पर चल रहे हैं। यहां शुल्क चुकाकर डीलक्स सुविधा का उपयोग करने वाले लोग चकाचक बंदोबस्त की प्रशंसा करते हैं। फिर भी आम शहरी शौचालय शुल्क अधिक रहने की शिकायत करते हैं। साथ ही बाजारों, चौक-चौराहे आदि स्थानों पर बने नगर निगम के पेशाबखाने व शौचालयों की बदहाल स्थिति पर सवाल उठाते हैं। लोगों का कहना है कि शौचालयों की देखरेख नगर निगम प्रशासन स्वयं करता है। व्यवस्था संचालन के लिए शौचालयों पर शिफ्टिंग में जमादार प्रतिनियुक्त है और मॉनिटरिंग के लिए स्वच्छता पदाधिकारी तैनात हैं। इसके बावजूद समय पर बदहाल यूरिनल-टॉयलेट की मरम्मत ...