महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नगर पालिका के सात वार्ड के लोगों को सोमवार को पानी के लिए तरस गए। पानी सप्लाई नहीं होने से कीचन से लेकर हर कार्य प्रभावित हो गया। पानी खरीदकर लोगों को गला तर करना पड़ा। नगर पालिका महराजगंज के जलकल नंबर दो शिवनगर से सात वार्डों की पानी सप्लाई होती है। लेकिन सोमवार की सुबह में जलकल का मोटर खराब हो गया। इससे ओवरहेड टैंक से पानी सप्लाई बंद हो गई। नगर पालिका कर्मचारी मोटर ठीक करने में जुट गए। लेकिन शात साढ़े सात बजे तक पानी सप्लाई बहाल नही हुई। वार्डवासी जगदीश, रामानंद, विनय, राजन, सुमन, कमलेश और श्रीभागवत सिंह का कहना था कि जलकल से आए दिन पानी सप्लाई ठप कर दी जा रही है। जिम्मेदार हर बार मोटर खराब और पाइप लाइन टूटने का हवाला दे रहे हैं। सोमवार को पूरे दिन पानी सप्लाई नही मिली। पानी सप्लाई नही मिल...