नोएडा, दिसम्बर 25 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के सात लाख पीएफ खाताधारकों के खाते में चंद मिनटों में भविष्य निधि राशि पहुंचेगी। खाताधारक यूपीआई के जरिए भी अपना पीएफ निकाल सकेंगे। अगले साल मार्च-अप्रैल तक सुविधा शुरू हो सकती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अनुसार नोएडा में लगभग सात लाख पीएफ खाता धारक हैं। राशि निकालने के लिए खाताधारक ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर आवेदन करते हैं। इसके अलावा उमंग ऐप के जरिए भी आवेदन की सुविधा है। आवेदन के बाद जिस मद में रकम निकालनी होती है, उसके लिए प्रक्रिया होती है और तीन से चार कार्य दिवस में खाताधारक के बैंक खाते में पैसा आ जाता है। अब तैयारी है कि खाता धारक यूपीआई के जरिए भी अपना पीएफ निकाल सकेंगे। इसमें आवेदन के दौरान खाताधारक को अपनी यूपीआई की जानकारी दर्ज करनी होगी। ऐसे में च...