दरभंगा, जून 27 -- लहेरियासराय। शहर के सभी वार्डों में शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का निर्माण कराया जायेगा। बिहार सरकार ने यह योजना स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने व संबंधित क्षेत्र की आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की है। इसे लेकर असैनिक शल्य चिकित्सक सह सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का निर्माण कराए जाने के लिए शहर के सभी 48 वार्डों में छह डिसमिल भूमि की आवश्यकता होगी। इसे लेकर नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने सभी वार्ड पार्षदों को पत्र लिखकर अपने-अपने वार्ड में स्थल का चयन कर सरकारी भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। अब तक कुल 11 पार्षदों ने सूचना दी है। इसमें वार्ड 29 में मौलगंज दुर्गा मंदिर के पीछे सरकारी शौचालय वाली भूमि, वार्ड छह म...