पटना, जून 21 -- बारिश के दौरान शहर के सभी संप हाउसों को अनवरत बिजली मिलेगी। पेसू ने शहर के कुल 66 संप हाउसों को दो सोर्स से बिजली उपलब्ध कराने की सुविधा बहाल की है। एक सोर्स में यदि खराबी भी किसी कारण से आई तो दूसरे सोर्स से तुरंत बिजली बहाल कर संप हाउसों को चलाया जा सकेगा। इससे शहर में जलजमाव वाली स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। पेसू क्षेत्र स्थित कुल 66 संप हाउसों में 50 का बिजली कनेक्शन एचटी तथा अन्य एलटी है। संप हाउसों के पास स्थापित एबी स्वीच को ससमय तथा सुरक्षित ढंग से ऑपरेट करने के लिए 176 तकनीकी कर्मियों की तीनों पालियों में प्रतिनियुक्ति 20 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक के लिए कर दी गई है। पेसू जीएम दिलिप कुमार सिंह ने बताया कि संप हाउस की बिजली बंद नहीं होगी। संप हाउस को पहले एक सोर्स से ही बिजली मिलने की सुविधा थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...